Search
Close this search box.

सुरक्षा बचाव के लिए किया लोगो को सतर्क । इंदौर सायबर सेल लगातार कर रहा कार्यक्रम आयोजित

राज्य सायबर सेल जोन इंदौर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सव्यसाची सराफ, उप पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28/03/2025 को नगर निगम ज़ोनल कार्यालय पिपलियाना इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से नगर निगम कर्मचारी एवं आगंतुक को सायबर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किये गये उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक राजकुमार लिटोरिया उप निरीक्षक अंबाराम बारूड एवं सहायक उप निरीक्षक धीरज सिंह गौर द्वारा आधुनिक समय मे सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, हैकिंग से बचाव, मोबाईल प्रायवेसी सेटिंग्स आदि की वृहद जानकारी दी सभी को पेम्पलेट एवं बुकलेट्स प्रदान कर साइबर सुरक्षा से बचाव हेतु लगभग 65 लोगो को साइबर के संबंध में अवेयर किया गया।

Amitabh shukla
Author: Amitabh shukla

NEWS CONTENT LIVE IS INFORMATION AND NEWS WEBSITE RUN BY AMITABH SHUKLA SENIOR JOURNALIST DEWAS CONTACT 9425048284

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट