सुगमता से दर्शन के लिए माता जी की टेकरी पर पर्याप्त व्यवस्था करें, कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग करें – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह

————
माता टेकरी पर पानी, छाया, शौचालय और साफ-सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
————-
शहर में जगह-जगह भण्डारें लगाने के पाईंट सुनिश्चित करें लें एवं भण्डारा स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें
————
पार्किंग स्थल से लेकर सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र पर आवश्यक स्थानों पर बैरिकेड की व्यवस्था करें
————
नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
————–
देवास 15 सितंबर 2025/ जिले में नवरात्रि पर्व 22 सितंबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में मॉ चामुंडा शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, भू-प्रबंधन अधिकारी श्री बिहारी सिंह, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, संयुक्त कलेक्टर अंशु जावला, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, एसडीएम श्री आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया, तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, तहसीलदार श्री हरीओम ठाकुर, ट्राफिक टीआई श्री पवन कुमार, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। नवरात्रि प्रारंभ होने में एक सप्ताह का समय है। एक सप्ताह में सभी कार्य पूर्ण कर लें। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि माताजी टेकरी पर उच्च गुणवत्ता की सुविधा हों, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुजन देवास के इस प्रसिद्ध स्थान की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि टेकरी स्थित समस्त मंदिरों एवं सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र की साफ-सफाई की जाये। सम्पूर्ण टेकरी साज-सज्जा की जाये। नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक दर्शन की सुविधा की दृष्टि से टेकरी पर शौचालय, पानी व छाया सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। जूते चप्पल स्टैण्ड की उचित व्यवस्था करें। पार्किंग व्यवस्था अच्छे से करें। पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये तथा पार्किंग स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। शहर में जगह-जगह भण्डारें लगाने के पाईंट सुनिश्चित करें लें। भण्डारा स्थल पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखें। भण्डारा स्थल पर उचित मात्रा में डस्टबीन रखें, जिससे कोई सड़क पर जगह-जगह दौना-पत्तल न फेंके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। नवरात्रि के दौरान अवैध दुकानों के अतिक्रमण को हटाया जाये। नवरात्रि के दौरान दुकाने लगने का स्थल चयन कर लें। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्प डेस्क भी लगाये। माता जी टेकरी पर सभी पाईंट पर वॉलेंटियर्स की ड्यूटी लगाई जाये। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश के पोस्टर लगाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने परिक्रमा मार्ग पर वॉटर प्रुफ टेंट लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर कारपेट बिछाये। जिससे श्रद्धालुओं को परिक्रमा करते समय कोई समस्या नहीं आये। टेकरी पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग करें। शहर के मुख्य मार्गो पर 360 व्यू के सीसीटीवी कैमरा लगाये। जिससे सभी गतिविधियों पर 24 घण्टे नजर रखी जा सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मीना बाजार पॉयोनियर स्कूल के पीछे लगने, इसको देखते हुए ट्रॉफिक की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान बैरिकेट्स की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल से लेकर सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र पर आवश्यक स्थानों पर बैरिकेड की व्यवस्था करें। अवैध पार्किंग पर कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीईबी को निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि के दौरान टेकरी क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। माताजी टेकरी पर विद्युत व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को निर्देश दिए कि माताजी टेकरी पर संपूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था करें, टेकरी पर प्रमुख स्थानों पर फिक्स डस्टबिन लगाए एवं प्रतिदिन कचरे का संग्रहण करें। नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि माताजी टेकरी पर मेडिकल काउंटर लगाएं। मेडिकल काउंटर पर डाक्टरों एवं स्टॉफ की ड्यूटी लगाएं। एंबुलेंस और दवाइयों की सम्पूर्ण व्यवस्था रखें। बडी माता छोटी माता मंदिर के पास मेडिकल कैंप, सत्संग हाल में मिनी हॉस्पीटल बनाये। उन्होंने फायरब्रिगेड की व्यवस्था के निर्देश भी दिये।
Author: Amitabh shukla
NEWS CONTENT LIVE IS INFORMATION AND NEWS WEBSITE RUN BY AMITABH SHUKLA SENIOR JOURNALIST DEWAS CONTACT 9425048284







