*राजनंदिनी इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई*
भोपाल में चल रही 67th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कांपटीशन में देवास की राजनंदिनी पिता रघुवीरसिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया । इस चैंपियनशिप में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजनंदिनी प्रथम प्रयास में ही टीम इंडिया ट्रायल्स क्वालीफाई करने वाली देवास से इस वर्ष की पहली (फिमेल केटेगरी)शूटर बनी । टीम इंडिया ट्रायल्स का आयोजन आगामी फरवरी माह में दिल्ली की डाॅ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाला है। गौरतलब है कि राजनंदनी भदौरिया ने इस वर्ष स्टेट चैंपियनशिप में भी देवास को दो कांस्य पदक दिलाए थे। राजनंदनी , कोच सुयश कसेरा (जो स्वयं एनसीसी ,आर्मी विंग से प्रशिक्षित एक राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज है एवं देवास को अनेक स्तरों पर विभिन्न कैटेगरी में मेडल दिला चुके हैं) से शूटिंग का मार्गदर्शन प्राप्त कर रही हैं। इस अवसर पर देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महाराज श्रीमंत विक्रम सिंह पवार , पिता रघुवीर सिंह भदोरिया, सभापति रवि जैन ,पूर्व महापौर सुभाष शर्मा , व परिवारजनों ने राजनंदनी को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Author: Amitabh shukla
NEWS CONTENT LIVE IS INFORMATION AND NEWS WEBSITE RUN BY AMITABH SHUKLA SENIOR JOURNALIST DEWAS CONTACT 9425048284